RBSE 10th Result 2019

RBSE 10th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे आज होंगे जारी





RBSE 10th Result 2019: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (आरबीएसई) की 10वीं कक्षा के परीक्षा
 परिणाम आज जारी किए जाएंगे।  2 जून को जारी किए गए आरबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 10वीं परिणाम की घोषणा आज शाम 4 बजे बोर्ड की आधिकरिक वेबसाइट rajresult.nic.in पर की जाएगी। रिजल्ट जारी होनेके बाद आप राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट पर देख पाएंगे। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बोर्ड कार्यालय में शाम 4 बजे परिणाम जारी करेंगे। इस अवसर पर बोर्ड के प्रशासक और निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल भी उपस्थित रहेंगे। इस परीक्षा परिणाम के साथ ही प्रवेशिका और माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जायेगा। प्रवेशिका परीक्षा में 6 हजार 924 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 34 हजार 460 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं।



11 लाख छात्रों के परीक्षा परिणाम आज-
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। पता लगा है कि राजस्थान बोर्ड प्रशासन ने 10वीं के परिणाम को अंतिम रूप दे दिया है। पिछले कई दिनों से आरबीएसई रिजल्ट जारी करने की कवायद में जुटा हुआ था। इस बार 11 लाख 22 हजार 651 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 64 हजार 633 विद्यार्थी ज्यादा है। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे। 
राजस्थान बोर्ड 10वीं 2018 परिणाम में कुल 79.86 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 80.06 प्रतिशत लड़के पास हुए थे और 79.75 प्रतिशत लड़कियां। पिछले सालों की तरह इस बार भी मेरिट जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने कुछ समस्याओं के चलते 2017 से मेरिट जारी करना बंद कर दिया था।


राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए हैं। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई और विज्ञान संकाय का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा। वहीं, कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई और वाणिज्य संकाय का कुल पास प्रतिशत 91.46 फीसदी रहा। 

Related Posts:

  • Best Printer buy Best printing printer    हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप i … Read More
  • Best coolar buy Best cooling coolar      हेल्लो दोस्तों में आपका द… Read More
  • Vivo v15 mobile buy Vivo v15 mobile   हेल्लो दोस्तों मैं आपका दोस्त कालू चौह… Read More
  • Vivo f11 pro buy Vivo f11 pro  हेल्लो दोस्तों मैं कालू चौहान स्वागत है आपका अ… Read More

0 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.